नमस्कार दोस्तो आज के लेख में हम आपको " Sick Leave Application In Sanskrit || संस्कृत में प्रार्थना पत्र अवकाश हेतु " के बारे में बताने वाले हैं इसलिए आप लोग इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े क्योंकि परीक्षाओं में संस्कृत भाषा में अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए यह प्रश्न अक्सर पूछ लिया जाता है |
दोस्तों अक्सर हम स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी में लिखते हैं लेकिन जब भी हमसे अवकाश के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र (sick leave application in sanskrit) लिखने के लिए कहा जाता है तो हमें डर लगता है कि संस्कृत भाषा में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (application for leave in sanskrit) कैसे लिखा जाएगा |
संस्कृत में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (application for leave in sanskrit)
संस्कृत भाषा हमारी प्राचीन भाषाओ में से एक प्रमुख भाषा है जिसे देव भाषा भी कहा जाता है लेकिन वर्तमान समय में इसका प्रयोग कम होने के वजह से यह चलन में कम हो गई है जिसकी वजह से संस्कृत भाषा में छात्र कमजोर होते जा रहे हैं इसलिए सरकार द्वारा संस्कृत भाषा के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं |
"संस्कृत में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (application for leave in sanskrit) लिखिए" यह प्रश्न विद्यार्थियों से परीक्षाओं में अधिकतर पूछा जाता है | इस लेख को पढ़ने के बाद आप संस्कृत में प्रार्थना पत्र अवकाश हेतु (Sick Leave Application In Sanskrit) लिखना सीख जाएंगे तो चलिए अब हम संस्कृत में प्रार्थना पत्र बीमारी पर (application for fever in sanskrit) देख लेते है |
इन्हें भी पढ़े:-
- राम शब्द रूप
- बालक शब्द रूप
- लता शब्द रूप
- नदी शब्द रूप
- किम् शब्द रूप
- गम् धातु रूप
- हस् धातु रूप
- कृ धातु रूप
- मम परिचय:
- फलो के नाम संस्कृत मे
- अस्मद् शब्द रूप
- युष्मद् शब्द रूप
Sick Leave Application In Sanskrit || संस्कृत में प्रार्थना पत्र अवकाश हेतु
सेवायाम्
माननीय: प्राचार्यमहोदयः,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयः,
भोपालनगरम्, मध्यप्रदेश:
विषयः - अवकाशार्थं प्रार्थनापत्रम्
महोदय,
सविनयं निवेदनम् अस्ति यद् अहम् अद्य सहसा ज्वरपीड़ितो अस्मि । अतः विद्यालयम् आगन्तुम् असमर्थो अस्मि । कृपया मम पञ्चदिवसानां ( सप्तदिनाङ्कत :- एकादशदिनाङ्कपर्यन्तम् ) अवकाशं स्वीकुर्वन्तु ।
भवदीया शिष्या
संवृद्धिः
कक्षा-दशमी 'अ' वर्ग:
दिनाङ्कः- 07/10/2023
निष्कर्ष:-
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख "संस्कृत में प्रार्थना पत्र अवकाश हेतु (Sick Leave Application In Sanskrit)" जरूर पसंद आया होगा | यदि आपको यह लेख संस्कृत भाषा में अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करे |
यदि आपका इस लेख (Application For Fever In Sanskrit) से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसके अलावा यदि आपको अन्य पोस्ट पढ़ना है तो आप हमारी इसी वेबसाइट पारस फ्री एजुकेशन पर आसानी से पढ़ सकते हैं |