Header Ads Widget

Current Affairs may 2019

 Current Affairs May, 2019 

हेलो दोस्तों आज में current affair mcq 2019 of may month लेकर आया हू | current affair 2019 के  current gk के यह प्रश्न आपके 2019 के सभी एग्जाम railway exam, rrb group d, rrb ntpc,ssc, cgl, psc & other exams  के लिए महतवपुर्ण रहेंगे | 


प्रश्न 1 मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार 2019 किसने जीता  
उत्तर- जोखा अल-हार्थी  जो कि ओमन की एक लेखिका है और पुस्तक का नाम है सेलीस्टियल बॉडीज 
प्रश्न 2 आईसीसी की पहली महिला मैच रेफरी कौन बनी है 
उत्तर- जीएस लक्ष्मी जो कि इंडिया से है
प्रश्न 3 केंद्र सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर किस रंग की नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया है  
उत्तर -हरे रंग की
प्रश्न 4 चार अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है  
उत्तर- 1 मई को  
प्रश्न  5 हाल ही में किसने रविंद्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 जीता है 
 उत्तर- राणा दासगुप्त
प्रश्न 6 हाल ही में किस कंपनी ने आलू की खेती करने वाले गुजरात के 4 किसानों पर केस किया है कंपनी का नाम है पेप्सी को जो कि अमेरिका की कंपनी है उसके ब्रांड एंबेस्डर हैं पीवी सिंधु
प्रश्न 7 के साथ सरकार ने गेहूं पर सीमा शुल्क 30% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है 
उत्तर 40%
प्रश्न 8 1 मई से वायु सेना के नए उपप्रमुख का कार्यभार किसने संभाला है  
उत्तर राकेश भदोरिया 
प्रश्न 9 हाल ही में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा किस राज्य में 4000 वर्ष पुरानी कब्रगाह खोजी गई उत्तर उत्तर प्रदेश के सनौली जिले में
प्रश्न 10 1 मई से 10 मई तक वरुण 19 अभ्यास का पहला चरण वरुण 19 पॉइंट वन कहां पर आयोजित किया गया  
उत्तर गोवा के तट पर किया गया था और यह जो अभ्यास था वह भारत और फ्रांस के बीच हुआ था
प्रश्न 11 टेबल टेनिस की नवीनतम विश्व रैंकिंग में टॉप 25 में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन हैं उत्तर जी साथी यान जो कि तमिलनाडु से है  
प्रश्न 12 कौन सा देश 2023 में होने वाले फुटबॉल के एशिया कप की मेजबानी करेगा  
उत्तर चीन  
प्रश्न 13 1 मई 2019 से नारू है तो किस देश के 126 में सम्राट बने हैं  
उत्तर जापान
प्रश्न 14 हाल ही में सीट द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर से किसे सम्मानित किया गया \
 उत्तर विराट कोहली
प्रश्न 15 आरबीआई ने डिजिटल भुगतान प्रणाली को मजबूत करने के लिए कौन सा विजन शुरू किया है 
 उत्तर vision 2019-2021
प्रश्न 16 भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण जीएसआई की रिपोर्ट के हिसाब से सबसे ज्यादा ग्रेफाइट का भंडार किस राज्य में है  
उत्तर -अरुणाचल प्रदेश यहां पर भारत का एक तिहाई ग्रेफाइट का भंडार है लेकिन जब उत्पादन की बात की जाए तो आपको बताना है उड़ीसा राज्य में
प्रश्न 17 समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला एशिया का पहला देश कौन सा है 
 उत्तर ताइवान
प्रश्न 18 भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर किस देश की क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजी कोच बने हैं  
उत्तर- बांग्लादेश बांग्लादेश की राजधानी ढाका है और यहां की करेंसी है टका
प्रश्न 19 आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए कौन सा ऑफिशियल सॉन्ग जारी किया गया है 
 उत्तर -स्टैंड बाय
प्रश्न 20 हाल ही में भारत ने किस देश को दो Mi-24 लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रदान किया है  
उत्तर- अफगानिस्तान
प्रश्न 21 भारत और किस देश के बीच SIMBEX-19 संयुक्त नौसेना अभ्यास आयोजित किया गया उत्तर सिंगापुर
प्रश्न 22 क्रिकेट विश्व कप 2019 की विजेता टीम को कितनी धनराशि दी जाएगी  
उत्तर -4 मिलियन डॉलर  उपविजेता टीम को 2 मिलियन डालर मिलेंगे
प्रश्न 23 मसाला बान्ड मार्केट में प्रवेश करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है  
उत्तर केरल
प्रश्न 24 किस राज्य ने किसानों की समस्याओं की निगरानी के लिए किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी दी है  
उत्तर मेघालय राज्य की सरकार ने किसानों की समस्या को लेकर आने के लिए किसान आयोग की स्थापना को मंजूरी दी है
प्रश्न 25 हाल ही में किसे भारतीय पुरुष वालीबाल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है 
उत्तर- ड्रैगन मिहाइलोविच 
प्रश्न 26 विश्व की पहली महिला क्रिकेट पत्रिका का क्या नाम है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया  
उत्तर क्रिक जॉन इसे जयपुर राजस्थान से लांच किया गया है
प्रश्न 27 विश्व रेडक्रास दिवस 2019 वर्ल्ड रेड क्रॉस डे की थीम क्या है  
उत्तर- #love और ध्यान रखिए विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई को मनाया जाता है
प्रश्न 28 एक भारतीय नौसेना द्वारा शुरू की गई स्कॉर्पियन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी सबमरीन का क्या नाम है  
उत्तर आई एन एस बेला
प्रश्न 29 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आतंकवाद पर संयुक्त अकाली दल की 11वीं बैठक कहां पर हुई 
उत्तर कैनबरा
प्रश्न 30 किस देश की संसद में फर्जी खबरों के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून पारित किया है  
उत्तर सिंगापुर
प्रश्न 31 आईपीएल 2019 का फाइनल किस टीम ने जीता है  
उत्तर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हराकर आईपीएल 2019 का फाइनल जीता है
आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप सर्वाधिक रन बनाने वाले के लिए दिया जाता है जो कि डेविड वॉर्नर को दिया गया जिन्होंने 612 रन बनाए और  पर्पल कैप  सर्वाधिक विकेट के लिए दिया जाता है जो कि इमरान ताहिर को दिया गया 26 विकेट के लिए |